FATIMA FALAHI EMDADI TRUST
*फातमा फलाही इम्दादी ट्रस्ट..*
एक हदीस का मफ़हूम है के इन्सानों में सब से बेहतर वो है जो दूसरों के काम आए। इस मनसूबे के तहत ‘फातमा फलाही पेन्सन योजना’ की शुरुआत किया गया है। जिसका मक़सद *बेवा* और *तलाक याफ्ता* औरत या जिसके शौहर बेरोजगार हों या बीमार हों और उनकी ज़रुरियात पूरी होने में मुश्किल आ रही हो उन्हें इस योजना से हर महीने कुछ न कुछ मदद पहुचाना।
हमारी तंज़ीम अब बेवाओं, तलाकयाफ़्ता और कमजोर परिवारों की लड़कियों के लिए *निक़ाह* की कोशिश के साथ हर महीने एक मुनासिब रकम भी पेन्सन के तौर पर दे रही है। इतना ही नहीं बल्कि साथ ही साथ उन्हें कोई ना कोई रोजगार वर्क फ्रॉम होम देने की कोशिश कर रही है।
आप सबसे अपील है कि आप भी इस तंजीम से जुड़कर इस काम को आगे बढ़ाने में मदद करें और साथ ही साथ ऐसे लोगों को जोड़ने की कोशिश करें जिन्हे हमारी तंजीम् से मदद पहुंच सके।
*ये है दामन–ए–गरीबां, आओ कोई काम करें। मौसम का मुंह ताकते रहना, काम नहीं दीवानों का*