*जितना बडा सपना होगा*
*उतनी बडी तकलीफें होगी*
*और जितनी बडी*
*तकलीफें होगी उतनी* *बडी*
*कामयाबी होगी
ग्रुप में जुड़ कर और रोज़ाना बायोडाटा पोस्ट होने के बाद भी ऐसा कियूं है कि कुछ लोगो को एक भी रिस्ता नही मिला और कुछ लोगो के कई जगह बात चल रही है।
preconception एक शब्द है जिसका मतलब होता है किसी के बारे में खुद से एक सोच बना लेना की वी ऐसा होगा या ऐसा होगा।
कोई लड़की कम पढी है तो इसका मतलब ये नही वो समझदार नही होगी।
और कोई लड़की ज्यादा पढ़ी है इसका ये भी मतलब नही वो दीनदार नही होगी या घर नही चला पायेगी।
यही बात लड़को को लेकर भी आती है।
खासकर आपको ये भी ध्यान रखना है बेमेल रिश्ते न होने पाएं।
हर biodata में prefered city और note होता है। जहाँ से हमे ये पता चलता है ।उन्हें किन किन शहरों से रिश्ता चाहिए। और उनके क्या ख़यालात है।
और रही बात फैमिली की। जब तक बात मुलाकात नही होगी। तब तक कुछ भी सोचना गलत है।
ज्यादातर यही होता है एक बार फ़ोन पे बात होने के बाद दोनों दुबारा फोन आने के इंतज़ार करते है।फिर कुछ वक़्त बाद दोनों को ये लगता है कि सामने वालो को रिस्ता पसंद नही। कभी कभी कोई फैमिली वक़्त लेती है ऐसे फैसलों में। जल्द बाज़ी में ना और हाँ दोनो से बचना चाहिये।
कुछ लोग को देखा गया है वो खुद ढेर सारी कंडीशन लगा देते है और ये नही सोचते सामने वाले कि भी कोई कंडिशन होगी।
कही भी बात करे रिश्ते के बारे में तो पहले पोस्टिव बाते करे।
पहले दिन ही कंडीशन न लगाएं। पहले अच्छी बातें बताए बाद में कमियां या कोई कंडीशन बताए। ताकि सामने वाला अच्छी तरह से तौल सके आपके अच्छी और नेगेटिव बातों को।
जो लोग फ़ोटो और बॉयोडाटा लेने के बाद जवाब देना बंद कर देते है जबकि उनको बोल देना चाहिए कि हमे पसंद नही या कोई बहाना तुरंत बनाना चाहिये। सामने वाले का समय खराब न हो। लड़का 35 के हो गया है तो 25 की लड़की नही मिल सकती। आपको ये बात माननी चाहिए कि उम्र ज्यादा है । उसी तरह आप जितने भी बड़े घर के हो तलाक बहोत बड़ी बात होती है। आप को भी किसी तलाक सुदा का ही रिष्ता देखना चाहिय। किसी की मजबूरी के फायदा न उठाएं।
किसी भी रिश्ते के लिए बात करे तो एक बार फ़ोटो से फ़ोटो जरूर मिलाए । जोड़ी अच्छी लग रही या नही। हर लड़के को खूबसूरत लड़की नही मिल सकती ये बात समझे। लडक़ी वाले भी जाने की सरकारी नौकरी या डॉक्टर के रिश्ते कम है सबको नही मिल सकते और इतना जरूरी भी न बनाये बहोत से लोग सिंपल बिज़नेस या जॉब करते है उनका लेवल कोई कम नही रहता है।
किसी भी रिश्ते के लिए बात करे तो एक बार फ़ोटो से फ़ोटो जरूर मिलाए । जोड़ी अच्छी लग रही या नही। हर लड़के को खूबसूरत लड़की नही मिल सकती ये बात समझे। लडक़ी वाले भी जाने की सरकारी नौकरी या डॉक्टर के रिश्ते कम है सबको नही मिल सकते और इतना जरूरी भी न बनाये बहोत से लोग सिंपल बिज़नेस या जॉब करते है उनका लेवल कोई कम नही रहता है।
आप सब का फीडबैक आता रहता है जिसका ज्यादा खराब फीडबैक आता है उसके बारे में सबको बताया जाता है यह रिश्ता न करे ये लोग ठीक नही है।
कुछ लोग रिश्ते देकर भूल जाते है वो सोचते है रिश्ता खुद चलके आएगा। आपको हमेशा रिश्ते लेते रहना है । अगर आपके तरफ से कोई रिस्पांस नही होगा आपका डेटा डिलीट हो जाएगा